[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तिरंगा दौड़ में दिखा झुंझुनूं का देशप्रेम, जोश और जुनून : स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल तक हुई तिरंगा रन में बड़ी संख्या में शामिल हुए शहरवासी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

तिरंगा दौड़ में दिखा झुंझुनूं का देशप्रेम, जोश और जुनून : स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल तक हुई तिरंगा रन में बड़ी संख्या में शामिल हुए शहरवासी

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, शहरवासियों ने की शिरकत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिले में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत गतिविधियां परवान पर हैं। रविवार को जिलेभर में अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में, जिला मुख्यालय पर रविवार आयोजित तिरंगा दौड़ में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ीयों एवं शहरवासियों ने तिरंगा रन में शिरकत की। इस दौरान तिरंगा लहरा रहे लोगों का आजादी के लिए जज्बा और देशप्रेम देखते ही बन रहा था। भारत माता की जय के नारों के साथ स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई तिरंगा रैली मड़ावा मोड़, रोड़ नम्बर एक, बस स्टैंड होते हुए शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल पहुंची।

इस मौके पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने आमजन से अनुरोध किया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में और अधिक उत्साह के साथ भागीदारी करें और प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में शामिल हो। रैली में तकरीबन 2,500 लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

रेली में हुये शामिल
रैली में एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारीलाल सैनी, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

Related Articles