[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा के बाढ की ढाणी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिला युवती का शव, एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य, युवति की शिनाख्त बाढ़ की ढाणी मीना के रूप में हुई, रात को हुई थी घर लापता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा के बाढ की ढाणी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिला युवती का शव, एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य, युवति की शिनाख्त बाढ़ की ढाणी मीना के रूप में हुई, रात को हुई थी घर लापता

गोठड़ा के बाढ की ढाणी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिला युवती का शव, एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य, युवति की शिनाख्त बाढ़ की ढाणी मीना के रूप में हुई, रात को हुई थी घर लापता

खेतडीनगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ की ढाणी में रविवार को एक लडकी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। युवति की शिनाख्त बाढ की ढाणी निवासी मीना के रूप में हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को खेतडीनगर पुलिस को सूचना मिली की बाढ की ढाणी में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक लडकी का शव पडा हुआ है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुचे। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं शव की उम्र 20 से 22 साल की लग रही है। बताया जा रहा है कि बाढ की ढाणी का उप स्वास्थ्य केन्द्र कई दिनों से बंद पडा हुआ है। उसी केन्द्र में लडकी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

फोटो: खेतड़ी नगर। उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने जमा भीड़

थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि दोपहर करीब साढे बारह बजे मुखबीर के जरीए सूचना मिली की बाढ की ढाणी में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक लडकी का शव पडा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो उप स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में युवति का शव पड़ा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो पाई, सामने आया कि बाढ़ की ढाणी निवासी मीना (22) पुत्री रामनिवास सैनी रात को घर से लापता है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं साथ ही लापता युवती के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई तो परिजनों ने उसकी पहचान मीना के रूप में की। मृतका मीना खेतड़ीनगर के राजकीय स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में कार्य करती थी तथा उसका पिता रामनिवास भी मजदूरी करता है। मृतका के एक छोटा भाई बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई करता है।

फोटो: खेतड़ी नगर। मृतक मीना
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाते हुये

इस दौरान घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा जांच के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। इस संबंध में मृतक के पिता रामनिवास सैनी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी के साथ दुस्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि वह चौमु बराला अस्पताल में अपने साले महेंद्र से मिलने गया हुआ था, शनिवार रात को उसकी बेटी खाना खा कर सौ गई थी, रविवार सुबह पांच बजे पत्नी ने उठ कर देखा तो बेटी नही मिली। पत्नी ने फोन पर सूचना दी तो दोपहर में पहुंच कर देखा तो बाढ की ढाणी के उप स्वस्थ्य केंद्र के पास पुलिस व भीड़ जमा थी, रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई सुमेर ने मृतका की पहचान की। बेटी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था जिसके मुह पर सर पर चौट के निशान थे। रिपोर्ट में शक जाहिर किया की उसकी बेटी को डरा धमका कर उप स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लग रहा है। दो टीमों का गठन कर वारदात के आरोपियों का सुराग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक खेतड़ी उप जिला अजीत अस्पताल म मोर्चरी में शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा था।

शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। डीएसपी जुल्फिकार अली ने परिजनों को आश्वासन दिया की सुबह आठ बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन धरने से उठ गए। लेकिन सुबह आठ बजे तक आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही शव लेने को तैयार हुए। मृतका के पिता ने कहा की सुबह आठ बजे तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो साढ़े आठ बजे अस्पताल के सामने धरना देंगे।

विधायक ने बिना किसी दबाव के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी करें: विधायक धर्मपाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएसपी जुल्फिकार अली व थानाधिकारी को आरोपियों को बिना किसी दबाव के गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह जघन्य कांड किया है आरोपी चाहे कोई भी हो उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।

मुखबीर के जरीए सूचना दोपहर करीब साढे बारह बजे सूचना मिली की बाढ की ढाणी के उप स्वास्थ्य केंद्र में एक युवति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो केंद्र के परिसर में खुन के निशान थे, बाथरूम में युवति का शव पड़ा हुआ था। युवति के सर पर किसी ने इंटरलोकिंग ईट से वार कर बाथरूम में घसीट कर डाल गए। मौके पर संदिग्ध सामान भी मिला है। ~ विजय सिंह चंदेल, थानाधिकारी खेतड़ी नगर

Related Articles