हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहीद वीरांगना का किया सम्मान
देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हमारे आदर्श- अनुसूईया

झुंझुनूं : जिला प्रशासन के निर्देश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं एवं शिक्षा विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह के नेतृत्व में शहीद इंद्र सिंह सैनी के घर पहुंच कर स्काउट गाइड एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने शहीद इंद्र सिंह सैनी की वीरांगना पत्नी शारदा देवी का शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया, साथ ही शहीद की माताजी चावली देवी का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद हमारे आदर्श हैं, इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं महेंद्र सिंह जाखड़, अतिरिक्त सहायक निदेशक अशोक जांगिड़, सी. ओ. गाइड सुभीता महला एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने शहीद इंद्र सिंह सैनी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद पुत्र राकेश कुमार, दिलीप कुमार, शहीद के बड़े भाई राजकुमार सैनी, शहीद की पुत्रवधू प्रियंका सैनी,प्रेम सैनी, स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल, रामकिशन सैनी, रामचंद्र मीणा, राजेश कुमार हरिपुरा, विजय गर्वा,मोतीलाल सैनी, जगदीश बुडानिया सहित शहीद इंद्र सिंह सैनी का परिवार मौजूद रहा। इस दौरान शहीद वीरांगना ने कहा कि समय-समय पर शहीद परिवार को दिया जा रहा सम्मान बहुत मायने रखता है तथा इससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं।