सिंघाना में 8 फीट गहरे तालाब में डूबे तीन युवक,मौत:बारिश के पानी से 2 दिन पहले भर गया था, चौथा दोस्त ने नहाने से मना किया था
सिंघाना में 8 फीट गहरे तालाब में डूबे तीन युवक,मौत:बारिश के पानी से 2 दिन पहले भर गया था, चौथा दोस्त ने नहाने से मना किया था

सिंघाना : झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा गांव में तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक पास के गांव सांवलोद के रहने वाले थे, जो कि मेहराणा माता मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। यहां वे नहाने के लिए तालाब में उतर गए।
तीनों के साथ मुकेश निवासी सांवलोद ने बताया कि वह अपने दोस्त अनुज (22) पूरणमल मेघवाल, बुलकेश (21) पुत्र यादराम और अनुज (20) रविवार को शाम 4 बजे मेहराणा की पहाड़ी पर स्थित मेहराणा माता मंदिर पर दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान तीनों ने तालाब में नहाने का मन बनाया। जिस पर उसने तीनों को तालाब में जाने के लिए मना किया और कहा कि इसमें दलदल में फंस सकते हैं। मगर तीनों उसकी बात को नजरअंदाज कर नहाने के लिए पानी में उतर गए। इस दौरान वह फोन पर बात करने लगा। जब थोड़ी देर बात देखा तो एक साथी पानी में डूब रहा था। जबकि दो दिखाई नहीं दिए। जिस पर उसने शोर मचाया तो पास में स्थित मंदिर और गोशाला के लोग पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिल ने शवों को बाहर निकलवाया
घटना की सूचना सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद यादव मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
गांव वाले बोले-बारिश से तालाब में भरा पानी
मेहराणा गांव सुभाषचंद्र और सुनील ने बताया-पहाड़ी पर ऐतिहासिक माता का मंदिर बना हुआ है। इसके अलावा मंदिर में सीढ़ी चढ़ने से पहले बने मुख्य द्वार के पास तालाब बना हुआ है। तालाब पिछले काफी दिनों से खाली था, लेकिन क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात से तालाब पानी से भर गया है। तालाब करीब 8 फीट गहरा है।
घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे और मामले की जानकारी दी। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।