पिकअप से दुकान का शटर तोड़ा:10 दिन पहले खोली थी सैलून की दुकान, पहले भी हमला करने की कोशिश का आरोप
पिकअप से दुकान का शटर तोड़ा:10 दिन पहले खोली थी सैलून की दुकान, पहले भी हमला करने की कोशिश का आरोप

नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाते हुए पिकअप गाड़ी से एक सैलून की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने पिकअप गाड़ी की टक्कर मारकर दुकान का शटर समेत अन्य सामान तोड़ दिया। बदमाशों की यह करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार सीकर रोड पर ग्रेनाइट पॉइंट के पास करीब 10 दिन पहले सैलून की नई दुकान खुली थी। दुकान पर देर रात को बदमाशों ने पिकअप गाड़ी से फिल्म स्टाइल में तोड़फोड़ की है। सैलून संचालक ने बताया कि देर रात को पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने पिकअप गाड़ी के पिछले हिस्से से उसके शटर को टक्कर मारकर शटर सहित सैलून का अन्य सामान तोड़ दिया। दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन्हीं बदमाशों ने घूम चक्कर के पास उस पर हमला करने की कोशिश की थी। सैलून संचालक ने नवलगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी है।