झुंझुनूं के फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी:ऑफिस में रखा लैपटॉप ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज
झुंझुनूं के फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी:ऑफिस में रखा लैपटॉप ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं के तीन नंबर रोड स्थित सवारी फिनकेयर लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी की वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात चोर फाइनेंस ऑफिस में रखा लैपटॉप और दो चार्जर ले गए । चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फाइनेंस कंपनी के मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओरंगपुर आगरा निवासी सूरत सिंह ने कोतवाली थाने में लैपटॉप व दो चार्जर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उसने बताया कि उसने तीन नम्बर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास फाइनेंस कंपनी का ऑफिस बना रखा है। जिसे 10 अगस्त को रात 8 बजे बंद कर मैं अपने रूम पर चला गया था। जब उसने सुबह वापस आकर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ मिला। ऑफिस से लैपटॉप और दो चार्जर वहां नहीं मिले।
सीसीटीवी में कैद वारदात
उसने बताया कि जब उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तीन अज्ञात चोर लैपटॉप व दो चार्जर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो लैपटॉप व दो चार्जर को चोरी करके ले गए । जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
साथ ही लैपटॉप बरामद करवाने व उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की। जिसके आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।