लग्जरी कार से बकरी चोरी करने के 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ
लग्जरी कार से बकरी चोरी करने के 4 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ

चूरू : जिले की रतननगर पुलिस ने लग्जरी कार में बकरी चोरी करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि 7 अगस्त को जसरासर निवासी लाखन सिंह ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 4 अगस्त की दोपहर के समय वह घर पर अरविंद के साथ चाय पी रहा था। घर के पीछे खेत में 5 बकरियां चर रही थी। तभी अचानक देखा तो 3-4 आदमी एक सिल्वर कलर की लग्जरी कार में बकरियां डाल रहे थे। हम दोनों भागकर उनकी तरफ गए तब चोर 4 बकरियों को गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की जांच में सामने आया कि 7 अगस्त को सूचना मिली कि कुनसीसर गांव के पास बकरी चोरी करने वाले गिरोह के लोग गाड़ी लेकर घूम रहे हैं। वे बकरी चोरी करने की फिराक में हैं। कुछ समय बाद सूचना मिली कि गांव ढाढरिया चारणान बस स्टैंड पर एक गाड़ी पलट गई है। मौके पर जाकर देखा तो उक्त गाड़ी बकरी चोर गिरोह की थी। जिस पर पुलिस ने हनुमानगढ़ टिब्बी निवासी चिराग (30), गुरदीप सिंह (28), दिलावर खान (32) और गुलाम मोहम्मद (54) मिले।
उनसे पूछताछ करने पर सामने आया कि चारों प्लान बनाकर बकरी चोरी करने आए थे। तभी कुछ गाड़ियां हमारी गाड़ी के पीछे लग गई। इससे हमारी गाड़ी पलट गई। पुलिस ने बकरी चोरी करने के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे बकरी चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है। उक्त कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद, हरिदान, कॉन्स्टेबल शीशराम, रमेश कुमार व बनवारी लाल शामिल थे।