टोडा के गांव दूबड़ा का मामला, लोगों का आरोप आएदिन हो रहे हादसे
टोडा के गांव दूबड़ा का मामला, लोगों का आरोप आएदिन हो रहे हादसे
टोडा : टोडा नजदीकी गांव दूबड़ा में शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रेलरों को रोककर विरोध-प्रदर्शन किया। गांव के ग्रामीण एकजुट होकर ओवरलोड ट्रेलर को बंद करने की मांग को लेकर दो दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रेलरों को सड़क के साइड में खड़ा कर दिया तथा अन्य वाहनों का आवागमन जारी रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत के चलते सड़क बेखौफ ओवरलोड ट्रेलर दौड़ रहे हैं। ओवरलोड ट्रेलर से आये दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेलर चालक अपनी मनमानी करते हैं। इनको टोकने पर हाथापाई करने लग जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन शीघ्र ही इन ओवरलोड ट्रेलर पर कार्रवाई करें। परिवहन विभाग इन पर शीघ्र ही कार्रवाई करे। इस दौरान रामनिवास मीणा, मोहन लाल मीणा, रामस्वरूप मीणा, उदमी मीणा, वार्ड पंच मनोहर मीणा, रतन मीणा, संजय सिंह तंवर, मोहित मीणा व संजय मीणा समेत अनेक लोग मौजूद रहे। टोडा. विरोध प्रदर्शन करते हुए दुबड़ा के ग्रामीण । टोडा | दरीबा बस स्टैंड पर 8 जुलाई की रात को एक ट्रेलर ने गाय के टक्कर मार दी थी जिसके कारण दो गए घायल हो गई तथा एक गाय के बछड़े की मौत हो गई। ग्रामीणों ने 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया था।
बाद में पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया था ग्रामीणों ने शुक्रवार को नीम का थाना सदर थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया। गाय के बछड़े का डॉक्टर जयपाल गुर्जर के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया और बछड़े को दफनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार यह ट्रेलर चालक कर चुके हैं। लगातार हो रहे हादसों से तंग आकर मजबूरन हमें यह रास्ता बंद कर ओवरलोड ट्रेलरों का आवागमन बंद करवाना पड़ा।