आदिवासी दिवस पर अमर शहीद शम्भू दयाल मीणा की मूर्ति अनावरण समारोह हुआ संपन्न
सीकर सांसद अमराराम, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, खेतड़ी विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने अर्पित की श्रद्धांजली
नीमकाथाना : गांवली गांव की ढाणी जोहड़ा वाली में आयोजित अमर शहीद शम्भू दयाल मीणा की मूर्ति अनावरण समारोह में सांसद अमराराम और विधायक सुरेश मोदी व खेतड़ी के विधायक प्रत्याशी रहे मनोज घुमारिया, एन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने श्रादांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद शम्भूदयाल मीणा को उनकी स्मृतियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मूर्ति का अनावरण किया और उनके परिवारजनों से मुलाकात की।
सांसद अमराराम ने कल्प, शहीद शम्भूदयाल मीणा जैसे कर्मठ, ईमानदार और साहसी अधिकारियों की आज पुलिस ही नहीं हर एक डिपार्टमेंट को जरूरत है, जो अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। विधायक सुरेश मोदी ने कहा, ‘शेखावाटी की यह पावन धरा वीर-वीरांगनाओं की भूमि है। हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि शेखावाटी की यह पावन धरा वीर-वीरांगनाओं की भूमि है। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे खेतड़ी के विधायक प्रत्याशी रहे मनोज घुमरिया ने भी शहीद शम्भू दयाल मीणा को श्रद्धांजलि दी और शहीद वीरांगना सजना देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा, शहीद शम्भूदयाल मीणा की शहादत हमें प्रेरित करती है और हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाती है।
इस समारोह में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, एनएसयूआई नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद जाखड़, राजेश भाईडा, प्रधान खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, शहीद पिता मातादीन मीणा, वीरांगना सजना देवी, शहीद के भाई श्रवण मीणा, पुत्र दीपक, बेटी प्रियंका, राम अवतार, मूलचंद, पूर्व सरपंच मनोज, पूर्व सरपंच बृज मोहन मीणा, रामनिवास गुर्जर, सरपंच रेखा कंवर, जगदीश, बुधराम मीणा, अशोक, हरिराम गुर्जर, शीशराम गुर्जर, राजपाल तंवर, खड़कसिंह, शौभसिंह चंद्र स्वामी, राजेश स्वामी, जगदीश मेघवाल, तथा आदिवासी मीणा समाज के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह, छापोला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।