प्रेरणा स्कूल नवलगढ़ के अध्यापको ने अभिभावकों से की मारपीट : टीसी लेने आए अभिभावकों के साथ अभद्रता पुलिस में मामला दर्ज
प्रेरणा स्कूल नवलगढ़ के अध्यापको ने अभिभावकों से की मारपीट : टीसी लेने आए अभिभावकों के साथ अभद्रता पुलिस में मामला दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट जनमानस शेखावाटी
नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे के पुलिस थाना में प्रेरणा स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ़ अभिभावक के साथ मारपीट का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है प्रार्थी महेश कुमार पुत्र जमुनाराम जाती माली निवासी एमन की ढाणी सैनी नगर नवलगढ़ का रहने वाला है जिसका बेटा मोनू सैनी प्रेरणा स्कूल में कक्षा 11वीं आर्ट में पढ़ रहा था अभिभावक महेश कुमार का कहना है की एडमिशन के वक्त स्कूल संचालक मनोज यादव ने फीस व बस किराया समेत 25000 रूपए बताए थे जिसमें से 14700 जमा करवा दिए जिसकी रसीद अभिभावक के पास है और ₹3000 राजाराम नाम के अध्यापक को दिए थे जिसकी उसने रसीद नहीं दी, अब प्राइवेट स्कूल में बेटे को पढ़ाने में असमर्थ होने के कारण अब सरकारी स्कूल में पढाना चाहता है इसलिए बकाया पीस जमा करा कर बेटे की टीसी लेने के लिए आज 8 अगस्त 2024 को दोपहर 1:10 पर पत्नी सजना देवी और बेटे के साथ स्कूल लेकर गया, वहां पर अध्यापिका ने टीसी देने से मना कर दिया और कहा कि 38000 जमा कराने की मांग की।
अभिभावक महेश ने बताया कि मेरे साथ वह मेरी पत्नी के साथ मारपीट की अन्य अध्यापकों को बुलाकर मारपीट करने लगे स्कूल के शिवकुमार ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और हाथ की चूड़ियां तोड़ दी, गाली गलौज करने लगा उसने मेरी शर्ट की कोलर पकड़ ली सर्ट फाड़ दी जब मैं इस घटना की रिकॉर्डिंग मेरे मोबाइल में करना शुरू की तो शिवकुमार मेरा मोबाइल भी फेक कर तोड़ दिया और टीसी देने से मना कर दिया धक्के देकर हमें स्कूल से बाहर भगा दिया । जब मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात की तो कहा की जो जीमे आए वो करो, पुलिस थाना नवलगढ़ में स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और उचित कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने एफआईआर नए कानून की धारा 126 (2) 115 (2) 352 324 (4) 3(5) में दर्ज किया है और इस मामले की जांच सुरेश कुमार एएसआई को दी गई है।