सैनी समाज के जिला संगठन मंत्री ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन
सैनी समाज के जिला संगठन मंत्री ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन

खेतड़ी : सैनी समाज जिला संगठन मंत्री अशोक सैनी नानुवाली बावड़ी ने सादगी का परिचय देते हुए अपना जन्मदिन मनाया जरूरतमंद लोगों के साथ में मनाया । नानुवाली बावड़ी में कच्ची बस्ती के बच्चों को मिठाई खिलाई और वृक्षारोपण किया । अशोक सैनी ने कहा कि हमें अनावश्यक खर्चा ना करके जरूरतमंद लोगों को अपने खुशियों में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर रवि सैनी, ओम प्रकाश सैनी, धर्मपाल अधाणा, मनीराम सैनी, एडवोकेट मंजू आदि उपस्थित थे ।