[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिस देश की प्रतिद्वंद्वी से होना था विनेश फोगाट का मैच, उसके गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा- विनेश को मेडल दो!


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविदेश

जिस देश की प्रतिद्वंद्वी से होना था विनेश फोगाट का मैच, उसके गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा- विनेश को मेडल दो!

Vinesh Phogat Jordan Burroughs: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स में अयोग्य करार दिए जाने के बाद अमेरिकन रेसलर जॉर्डन बरोज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है।

Vinesh Phogat Jordan Burroughs: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है। विनेश बुधवार रात को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किग्रा कुश्ती गोल्ड मेडल मैच के लिए मुकाबला करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही चौंकाने वाली खबर सामने आई। विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब विनेश पेरिस ओलंपिक्स से खाली हाथ लौटेंगी। विनेश के इस डिस्क्वालिफिकेशन पर मचे बवाल के बीच 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पहलवान जॉर्डन बरोज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल दिलाने की मुहिम छेड़ी है।

इस तरह की कहानियां आईओसी को जगाएंगी

अमेरिकन रेसलर जॉर्डन बरोज ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से कुछ बदलाव की मांग की। उन्होंने लिखा- “शायद इस तरह की कहानियां आईओसी को जगाएंगी। मुझे लगता है कि कुश्ती को छह से ज्यादा भार वर्गों की जरूरत है। विश्व स्तर के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तीन कठिन मुकाबलों के बाद किसी भी एथलीट को इस तरह से गोल्ड मेडल की तैयारी में रातें नहीं बितानी चाहिए। भारतीय टीम पूरी तरह से हताश है।”

मिलना चाहिए वेट अलाउंस

जॉर्डन ने इसके साथ ही यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को नियमों में बदलाव के लिए कहा है। उन्होंने लिखा- दूसरे दिन 1 किलो वेट अलाउंस मिलना चाहिए। वजन मापना सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे कर दिया जाए।

फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है। सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों फाइनलिस्ट के पदक सुरक्षित हो जाएं। भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक हो। गोल्ड मेडल केवल वही पहलवान जीत सकता है जो दूसरे दिन वजन कम करे। विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।

1 कीवी के बराबर वजन

जॉर्डन ने इसके साथ ही विनेश के वजन से चूकने पर बड़ी बात कही। उन्होंने लिखा कि विनेश का आज सुबह सिर्फ 100 ग्राम या 0.22 पाउंड वजन कम था। यह 100 ग्राम का वजन 1 साबुन की टिकिया, 1 कीवी, 2 अंडे और 100 पेपर क्लिप के बराबर होता है।

मेडल मिलना असंभव

वहीं विनेश के साथ आंदोलन में हिस्सा लेने वाली पहलवान साक्षी मलिक का भी इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया। साक्षी ने कहा- वजन कम करना मैट पर कुश्ती लड़ने से बड़ा संघर्ष है। दूसरी ओर, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के प्रमुख नेनाद लालोविक ने कहा है कि यह स्थिति दुखद है, लेकिन अब कुछ भी नहीं किया जा सकता। लालोविच ने विनेश को मेडल दिलाने के सवाल पर कहा- यह असंभव है।

बजरंग पूनिया बोले- प्रपोजल में दम

जॉर्डन की इस मुहिम का बजरंग पूनिया ने भी समर्थन किया है। बजरंग ने लिखा- बबीता फोगाट को सिल्वर देना चाहिए। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके।

Related Articles