श्रीसांवलिया जी में 13.38 करोड़ की हुई काउंटिंग:गिनती के 3 राउंड हुए पूरे, सोने-चांदी का तौल भी बाकी
श्रीसांवलिया जी में 13.38 करोड़ की हुई काउंटिंग:गिनती के 3 राउंड हुए पूरे, सोने-चांदी का तौल भी बाकी
चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया जी के भंडार से निकली राशि की तीसरे राउंड में गिनती हुई। तीसरे राउंड में 3 करोड़ 7 लाख रुपयों की गिनती हुई है। अब तक कुल मिलाकर 13 करोड़ 38 लाख 45 हजार रुपयों की काउंटिंग हो चुकी है। चौथे राउंड की काउंटिंग गुरुवार को की जाएगी।
पहले ही राउंड में मिले थे 6.11 करोड़
भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार 3 अगस्त को खोला गया था। राजभोग आरती के बाद गणना शुरू की गई थी। आज बुधवार को तीसरे राउंड की काउंटिंग हुई है जिसमें 3 करोड़ 7 लाख रुपयों की गिनती की गई। इससे पहले, 3 अगस्त को पहले दिन 6 करोड़ 11 लाख रुपयों की गिनती हुई थी। वहीं, मंगलवार को दूसरे राउंड में 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार रुपयों की गिनती की गई।
सोने-चांदी का तौल अभी तक बाकी
तीनों राउंड में अब तक कुल 13 करोड़ 38 लाख 45 रुपयों की काउंटिंग पूरी कर ली गई है। भंडार के बाकी रुपयों के साथ भेंट कक्ष में और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती बाकी हैं। सोने-चांदी का तौल करना भी बाकी है। इस दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, संस्थापक अधिकारी लहरी लाल गाडरी सहित सभी कर्मचारी और बैंक कर्मी मौजूद रहे।