[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

स्थाई करने व मानदेय बढ़वाने को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

झुंझुनूं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नियमित करने व मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशस्तरीय आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष कृष्णा कंवर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपए हर महीने दिलवाने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, नियमित करने, रिटायरमेंट परिलाभ व पेंशन का भुगतान करने, एनटीटी शिक्षक के स्थान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पीएमएमवीवाई का कार्य तकनीकी सहायकों से कराने, अच्छा पोषाहार उपलब्ध कराने व मोबाइल रिचार्ज की राशि जारी करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई हैं।

प्रदर्शन में ये रही मौजूद 

प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के जिला संरक्षक रामगोपाल शर्मा, संगठन मंत्री सुनील कुमार बुगालिया, आंगनबाड़ी महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु कंवर, अनिता जाट, महामंत्री सुमन जाट, पूनम, मंजू, सुमन रामपुरा, सुमन, अनिता, सुनीता मोगा, कौशल्या, सुमन शर्मा, शाहीन, सुभिता, मंजू देवी, विदेश कंवर, सरोज, संजू, मधु, परमेश्वरी, सरिता, सरोज, शबाना, जाहिरा, ग्यारसी, सुनीता, इनायत, अनिता, पार्वती, नीलम, सुमन, सुलोचना, मुत्री, सुमित्रा, सुभिता, तारा कंवर, कौशल्या, कमला, सुशीला, इंद्रा, सुमन मौजूद रही

Related Articles