उदयपुरवाटी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही प्राइवेट लैब:BCMHO के निरीक्षण में मरीजों का रिकॉर्ड तक नहीं मिला, डॉक्टर की पर्ची के बिना कर रहे जांच
उदयपुरवाटी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही प्राइवेट लैब:BCMHO के निरीक्षण में मरीजों का रिकॉर्ड तक नहीं मिला, डॉक्टर की पर्ची के बिना कर रहे जांच
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश ने मंगलवार को प्राइवेट लेबोरेट्रीज की जांच की। इस दौरान इनके रजिस्ट्रेशन तक नहीं मिले। साथ ही यहां मरीजों की जांच भी डॉक्टर्स पर्चियों के बिना की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार बीसीएमओ डॉ. भूपेश ने टीम के साथ करीब 15 लेबोरेट्रीज पर जांच की। निरीक्षण के बाद डॉ. भूपेश ने बताया कि क्षेत्र में संचालित किसी भी लैब पर रजिस्ट्रेशन नहीं था। ज्यादातर लैब पर बायोमेडिकल वेस्ट रजिस्ट्रेशन और पोल्यूसन बोर्ड का प्रमाण पत्र भी नही मिला। किसी भी लैबोरेट्री पर डॉक्टर्स की लिखी हुई पर्ची तक नहीं मिली। इन सभी लैबोरेट्रीज की रिपोर्ट बनाकर सीएमएचओ सहित उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
बीसीएमओ डॉ. भूपेश ने बताया कि शहर में संचालित नव जीवन अस्पताल और संजीवनी हॉस्पिटल की जांच में कई अनियमिताएं मिली थी। उनको सात दिन का नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब पेश नहीं किया है। अब तीन दिन में जवाब पेश नहीं करने पर अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। बीसीएमओ डॉ. भूपेश के साथ टीम में ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर आशा सैनी, तकनीकि सहायक विनोद कुमावत और सहायक प्रोग्रामर कैलाश सैनी शामिल थें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970761


