[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में सफाई सेवकों की हड़ताल समाप्त:5 दिन से हड़ताल पर थे, जयपुर में हुए समझौते के बाद निकाला विजय जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में सफाई सेवकों की हड़ताल समाप्त:5 दिन से हड़ताल पर थे, जयपुर में हुए समझौते के बाद निकाला विजय जुलूस

रतनगढ़ में सफाई सेवकों की हड़ताल समाप्त:5 दिन से हड़ताल पर थे, जयपुर में हुए समझौते के बाद निकाला विजय जुलूस

रतनगढ़ : जिले की रतनगढ़ तहसील में पांच दिनों से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार की शाम जयपुर में हुए समझौते के बाद समाप्त हो गई। हड़ताल पर चल रहे सफाई सेवकों ने समझौते पर खुशी व्यक्त करते हुए विजय जुलूस निकाला। वहीं, पांच दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई सेवक मंगलवार से काम पर लौटेंगे।

समझौता वार्ता में शामिल हुए सफाई मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पंवार और कर्मचारी नेता भंवरलाल पेंटर ने बताया कि सफाई भर्ती 2012 के अनुसार की जाएगी। भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट में विचारधीन प्रकरण वाले कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सफाई सेवकों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय होने के कारण सफाई सेवकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।

समझौता होने के बाद सफाई कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। वहां से विजयी जुलूस निकालते हुए अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान किया। पिछले पांच दिनों से सफाई कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे थे। जहां उन्होंने सफाई कार्य का बहिष्कार कर रखा था।

Related Articles