सूरजगढ़ : श्रीकृष्ण गौशाला लीखवा व पशुपालन विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में लीखवा गाँव के खेल मैदान व गौशाला के नजदीक स्थानों पर ग्रामवासियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लगभग पाँच सौ पौधों का रोपण किया गया। एक अभियान के तहत आज गौशाला प्रांगण में ग्रामवासी, विद्यालय स्टाफ, गौशाला के सदस्यगण, पशुपालन विभाग का स्टाफ आदि सम्मिलित रहे।
श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने बताया कि आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रिंसीपल ओमप्रकाश सिरोवा, पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मनीष कुमार, शारीरिक शिक्षक बनवारीलाल, अविनाश बुडानिया, विद्यालय कर्मचारी सत्यवीर सिंह, विशन सिंह, मामन सिंह, राकेश सांगवान, भंवर सिंह, हरिसिंह शेखावत, नरेश पारीक, अशोक सेन, पूर्व सरपंच जयनारायण झाझडिया, मुंशी रेवाड़िया, सुरेश लाम्बा, कृष्ण सिंह शेखावत, संजय कुमार, राजवीर वालिया, पवन स्योराण, सुरेश अग्रवाल,विद्याधर व्यास, भवानी सिंह, नवीन बांगड़वा सहित सैंकड़ों युवा, विद्यार्थी व जनमान्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़, पीपल, नीम, अमलतास, सहज़न, शीशम, पापड़ी, खेजड़ी आदि के छायादार व सदुपयोगी पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण करने वाले सभी लोगों को पौधे की देखभाल के लिए शपथ दिलाई गई।
श्रीकृष्ण गौशाला लीखवा अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने सभी का आभार व्यक्त किया। हरियाली तीज पर भी राजकीय विद्यालय के प्रांगण व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा। कैलाश व्यास ने बताया कि गौशाला ने गत दिनों पाँच हजार एक सौ पौधे लगाने के लिए अभियान शुरू किया था तथा इतने पौधे निश्चित रूप से लगाये ही जायेंगे।