बिल्डर्स छोड़ रहे गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन:बोले- मौसमी बीमारियां फैल रही, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी
बिल्डर्स छोड़ रहे गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन:बोले- मौसमी बीमारियां फैल रही, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी

सीकर : गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौजिका फ्लैट्स, यूनीक बिल्डर्स एवं नवजीवन संस्थान का गंदा पानी बिल्डर्स द्वारा जयपुर-झुंझुनू बायपास स्थित महाराजा सूरजमल नगर में छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण मौसमी बीमारियां फैल रही है और प्रदूषण भी हो रहा है।
महाराजा सूरजमल नगर के स्थानीय लोगों ने कहा कि सूरजमल नगर सीकर में स्थित आबादी क्षेत्र है। उनके आबादी क्षेत्र के पास ही बिल्डर्स द्वारा फ्लैट्स बनाए गए हैं जो पूर्ण रूप से तैयार कर दिए गए हैं। फ्लैट्स में लोगों का रहना शुरू हो चुका है। लेकिन फ्लैट्स में बिल्डर्स की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। इनकी पानी की निकासी खुले में की जा रही है और अवैध रूप से अंधेरे में नाली बनाई जा रही है।
ये बिल्डर्स नियमों को ताक में रखकर पानी निकासी के नालों का निर्माण कर रहे हैं जिससे और भी लोगों को परेशानी हो रही है। गंदा पानी सूरजमल नगर में छोड़े जाने से मौसमी बीमारियां फैल रही है और मच्छर भी पनप रहे हैं। इसके साथ ही पानी की दुर्गंध से लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है। लेकिन, अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन ने इस पर जल्द कोई एक्शन नहीं लिया तो उन्हें मजबूरन उग्र विरोध-प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे।