ग्रामीण मीडिया की पहल पर राजस्थान सरकार ने लगाई मोहर बेटा पलक आप अकेले नहीं सरकार आपके साथ है
दो दिन में परिवार की अभी तक हो चुकी है ₹9लाख की सहायता : ग्रामीण मीडिया के पत्रकार किशोर कुमार ने इस परिवार की पीड़ा को उठाया था प्रमुखता से।

सिरोही : नीमकाथाना विधानसभा के ग्राम पंचायत सिरोही के आगवाड़ी गांव के चार अनाथ बच्चों की पीड़ा को ग्रामीण मीडिया के पत्रकार किशोर कुमार ने उन बच्चों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था 90 वर्षीय दादी मां ने गुहार लगाई थी कि हमारा सहारा बने उस मुहिम का का असर इतना ज्यादा हुआ कि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने पीड़ित परिवार को फोन कर उनके हाल-चाल जाने व सरकार की हर संभव सहायता देने की बात कही वह कहा कि सरकार आपके साथ चिंता करने की बात नहीं है और परिवार को आश्वासन दिया कि पूरा प्रशासनिक अमला आपके घर आकर आपकी जो भी डॉक्यूमेंट की कमी है वह पूरी की जाएगी वह आपको पालनहार व खाद्य सुरक्षा जैसी अन्य सरकार की जो योजनाएं हैं उनसे लाभान्वित किया जाएगा आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है पूरी सरकार आपके साथ आपको जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिन पहले उठाई महिम से अब तक ₹9 लाख रुपए की सहायता इस परिवार की हो चुकी है ग्रामीण मीडिया के पत्रकार किशोर कुमार ऐसी काफी मुहिम उठा चुके हैं और जिनमें काफी परिवारों को अच्छा फायदा मिल चुका है।