बेटी के जन्म से लेकर स्नातक करने तक इस प्रकार मिलेगी सहायता राशि
लाडो प्रोत्साहन; 7 चरण में एक लाख की सहायता मिलेगी
सीकर : राज्य सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना के रूप में नई योजना शुरू की है। इसके तहत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक करने तक सात चरणों में एक लाख रुपए मिलेंगे। यह योजना एक अगस्त एवं उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए लागू होगी।
योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने व 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक सात चरणों में एक लाख रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग, आय सीमा जैसे कोई बंधन नहीं हैं। किसी तरह के आवेदन का प्रावधान नहीं रखा है।
योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान सात किश्तों में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। राजकीय स्कूल के अतिरिक्त निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से लागू की जाएगी। {स्वास्थ्य संस्थानों में बालिका के जन्म पर 2500 रुपए मिलेंगे। { बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने व सभी टीकाकरण पर 2500 रुपए { राजकीय स्कूल या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए { राजकीय स्कूल या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजीस्कूल में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए { बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपए { बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25000 रुपए { मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण करने व 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50,000 की सहायता राशि मिलेगी।