कार से घसीटने से घायल युवक की मौत:दो दिन से एम्स में चल रहा था उपचार, पुलिस ने हत्या में दर्ज किया मामला
कार से घसीटने से घायल युवक की मौत:दो दिन से एम्स में चल रहा था उपचार, पुलिस ने हत्या में दर्ज किया मामला

जोधपुर : जोधपुर में बासनी मंडी के पास शनिवार शाम को कार के नीचे 20 फिट घसीटने से घायल नरेंद्रसिंह की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही नरेद्र एम्स हॉस्पिटल में भर्ती था। उसकी मौत के पास भगत की कोठी पुलिस ने इस मामले को अब हत्या में दर्ज किया है। वहीं हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भगत की कोठी थानाधिकारी छतर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को 4 बजे रामेश्वर नगर निवासी नरेंद्र सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बासनी मंडी के डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग के पास उस पर कार में सवार चार लोगों ने हमला कर दिया। और उस पर कार चढ़ाकर उसे 20 फिट तक घसीटा। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं घटना के बाद घायल को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जिसकी रविवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
तीन आरोपियों को बीकानेर से किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में नागौर हाल विवेक विहार योजना निवासी सुखदेवनाथ पुत्र धन्नानाथ, दंतोर बीकानेर निवासी बबलु पुत्र रोशनलाल प्रजापत व केबीएचबी निवासी वसीम पुत्र असलम खान को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में उपयोग की गई कार को भी बरामद किया गया है।