यूडीएच मंत्री बोले-आमजन को सरकार बदलने का एहसास नहीं:2-3 महीनों में हो जाएगा; मापदंड पूरे होते ही झुंझुनूं यूआईटी बनेगी
यूडीएच मंत्री बोले-आमजन को सरकार बदलने का एहसास नहीं:2-3 महीनों में हो जाएगा; मापदंड पूरे होते ही झुंझुनूं यूआईटी बनेगी

झुंझुनूं : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है- प्रशासनिक तबादले नहीं होने से आमजन को सरकार बदलने का एहसास नहीं हो रहा है। लेकिन आने वाले दो-तीन महीनों में यह महसूस होने लगेगा। आगामी दिनों में और भी ज्यादा आमजन के कार्य होंगे। खर्रा शनिवार को झुंझुनूं के केड गांव की पीएमश्री केडिया राउमावि के शिक्षक रामस्वरूप खेदड़ के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- सेवानिृत्त शिक्षक खेदड़ के प्रयासों से लगभग 100 विद्यार्थी वॉलीबॉल राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। इसी कारण आमंत्रण मिलते ही मैं यहां आ गया।
श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर मिलेगा मान-सम्मान
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक के सम्मान में शामिल होना गौरव की बात है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को और भी ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी। जब वे श्रेष्ठ सेवाएं देंगे तो उनको भी सेवानिवृत्ति के अवसर पर इसी प्रकार मान सम्मान व आदर भाव मिलेगा। इससे वे अपने जीवन में अपने अंदर के शिक्षक को जागृत कर और बेहतर शिक्षण देने के लिए प्रेरित होंगे।
वंचित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
मार्च 2022 में फसल खराबे के मुआवजे से वंचित किसानों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा- कल रविवार है। उनकी मांग जायज है। इस बारे में सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री से चर्चा कर वंचित किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।
खर्रा ने झुंझुनू नगर परिषद में यूआईटी की मांग पर कहा कि कुछ मापदंड पूरे नहीं हुए है। इस दिशा में मापदंड पूरे होते ही यूआईटी की भी घोषणा हो जाएगी। इस मौके पर खर्रा का भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झुंझुनूं सर्किट हाउस में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण भी किया।