शिविर 110 स्मार्ट कार्ड बनाए गए
शिविर 110 स्मार्ट कार्ड बनाए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर श्याम सुंदर जालान के सौजन्य से अग्रवाल कटला छावनी बाजार में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम राजस्थान रोडवेज के रियायती एवं फ्री पास शिविर के माध्यम से बनाए गए, 72 पास 60 वर्ष उम्र के रियायती, व 33 पास 80 वर्ष उम्र के फ्री एवं 5 दिव्यांग लोगों के पास के पास बनाए गए, कूल 110 लोग लाभान्वित हुए। उपरोक्त पास से निगम को राजस्व लाभ अधिक मिलेगा, व राजस्थान सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम में रमाकांत हलवाई, संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गोड़, प्रदीप शुक्ला, रमेश चंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, अकराज कुरैशी, बिहारी लाल सैनी, ओमप्रकाश ककराणीया, मुबारक अली पहाड़ियान, मोहम्मद जासीम, रामगोपाल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, डॉ मूल सिंह, प्रमोद कुमार, निगम के कर्मचारी, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे