[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोबाइल नहीं देने पर घर से निकला बालक:पड़िहारा में लावारिस घूमते मिला, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया रेस्क्यू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोबाइल नहीं देने पर घर से निकला बालक:पड़िहारा में लावारिस घूमते मिला, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया रेस्क्यू

मोबाइल नहीं देने पर घर से निकला बालक:पड़िहारा में लावारिस घूमते मिला, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया रेस्क्यू

चूरू : गेम खेलने के लिए मां ने मोबाइल नहीं दिया तो 10 वर्षीय बालक घर से निकल गया। वह गुस्से में ट्रेन में बैठ गया। गुरुवार रात बालक पड़िहारा गांव में लावारिस हालत में घूमता मिला। इस पर गांव के लोगों ने बालक की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को दी। टीम ने रतनगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बालक का रेस्क्यू किया। बालक को रात के समय अस्थायी रूप से बाल सम्प्रेष्ण गृह में रखा गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया- शुक्रवार दोपहर चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस में काउंसलर वर्षा कंवर ने बच्चे से काउंसलिंग की, जिसमें सामने आया कि वह पंजाब के गुरुदासपुर के सहारणपुर का रहने वाला है। जिसका नाम अफजल है। दो दिन पहले घर में मम्मी ने गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया, जिस पर वह नाराज हो गया। घर पर खेलने जाने की बोलकर अफजल घर से निकल गया। इसके बाद ट्रेन में आकर बैठ गया। ट्रेन कहां जा रही थी अफजल को इसका पता नहीं था। अफजल के पिता खुशनसीब घर में गुड़ बनाने का काम करते हैं।

गुरुवार रात अफजल लावारिस हालत में घूमते हुए पड़िहारा गांव में मिला है। जिसकी काउंसलिंग कर डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद अफजल को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। समिति के निर्देश पर अफजल को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा जाएगा। वहीं, चाइल्ट हेल्प लाइन की टीम बालक के परिजनों की तलाश कर रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम में जिला समन्वयक पन्ने सिंह, काउंसलर वर्षा कंवर, सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, केस वर्कर अमन छपरवाल, निखिल सिंह व रूपेन्द्र सिंह रिड़खला शामिल हैं।

Related Articles