खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित राजपूत धर्मशाला में शुक्रवार को डेविड ऊर्फ मोनू की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर की कल्याणी सेवा समिति के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धुडाराम सैनी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यवीर गुर्जर, अशोकसिंह शेखावत, डा. महेंद्र सैनी, मदनलाल सैनी, गोकुल चंद सैनी, अनुपसिंह सैनी, भुपेश बंबोरिया, विमल सैनी मौजूद थे। अध्यक्षता समिति संरक्षक देवाराम सैनी ने की। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने डेविड ऊर्फ मोनू के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
डा. नवनीत मील के नेतृत्व में संदीप चाहर, सरीता, संदीप, अनुपमा, अंकित कुमार बीडीके झुंझुनूं की टीम ने रक्तदान संग्रहण किया। अनुप सैनी ने बताया कि रक्त दान करने से बड़ा कोई दान नही। रक्त की एक बुंद किसी की जान बचा सकती है। विमल शर्मा ने बताया कि कल्याणी सेवा समिति जयपुर के सौजंय से चतुर्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खेतान होस्पीटल झुंझुनूं की टीम ने 53 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदाताओं को प्रस्तती पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हरनारायण, काव्यांश, नैतिक सैनी, धुकलराम कुमावत, प्रमोद कुमार, राजकुमार, सुभाष राजोरिया, अशोक कुमार, गोरूराम चावला, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार, योगेश कुमार, महेश सिंघानियां, घीसाराम, जिलेसिंह, कैप्टन केशरदेव, दयाराम रोजड़ा, नोरंगलाल, कल्याणी समिति जयपुर से चंद्रशेखर मीणा, मनोज आर्य, दयाराम गुर्जर, अनिल सैनी, राधेश्याम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।