आचार्य अभिमन्यू पाराशर भारत गौरव सम्मान से अलंकृत हुए …
आचार्य अभिमन्यू पाराशर भारत गौरव सम्मान से अलंकृत हुए ...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : श्री रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं अध्यात्म शोध संस्थान जयपुर द्वारा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर में किया गया। जिसमे शिमला निवासी आचार्य अभिमन्यू पाराशर को ज्योतिष के पुनरुथान में उनकी विद्वतापूर्ण उपलब्द्धि एवं योगदान करने पर कार्यक्रम के संयोजक रघुनाथ धाम पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज रघुनाथ धाम पचार, स्वामी राम रिछपाल दास महाराज त्रिवेणी धाम, साध्वी पीतांबरी भागवत प्रवक्ता, मुख्य अतिथि डॉक्टर एच एस रावत, न्यायधीश अलवर प्रदीप वर्मा, न्यायाधीश ग्यारसी लालमीणा,सीनियर आर एस अधिकारी पंकज ओझा, खिवराज शर्मा, मानवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से “भारत गौरव सम्मान” प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कई ज्योतिष गण व सामाजिक हस्तियां भी शामिल हुईं। विदित रहे इससे पूर्व भी देश की कई ज्योतिष संस्थाओं से पाराशर सम्मानित हो चुके हैं। पाराशर को सम्मान मिलने पर समाजसेवी गोपाल भाई, समाजसेवी महेश वाधवानी, माधव कृष्णशास्त्री, दुर्गापाठीजगदीश महाराज (गुरूजी), पं. मुकेश शर्मा, विजयपाल शास्त्री, के.बी शर्मा, आदि लोगो ने उनको बधाई दी।