झुंझुनूं : सेंटर फॉर साइट की ओर से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों का सम्मान किया गया। सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी ने बताया कि सेवा परिषद के अनुसार 20 फरवरी से एक मार्च तक पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के लिए आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. निषात पुरोहित, एजीएम सोनू छछिया, मार्केटिंग मैनेजर तौफिक अली, नवीन सामरा, काउंसलर मीनाक्षी जुनैद, मनोज सिंह, जितेंद्र पांडे, अनुपम द्विवेदी आदि ने सेवाएं दी। कैंप की व्यवस्था करने के लिए सेवा परिषद के सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह भांबू, कैप्टन सीताराम धीवा, कैप्टन रामस्वरूप, कैप्टन दिलसुख राहड़, मनीराम खीचड़, कैप्टन रामावतार, सूबेदार देवकरण भेड़ा आदि का सम्मान किया।