[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बरसात का कहर ,एक तरफ पानी,दूसरी तरफ खाई,बीच मे करंट की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

बरसात का कहर ,एक तरफ पानी,दूसरी तरफ खाई,बीच मे करंट की आशंका

बरसात का कहर ,एक तरफ पानी,दूसरी तरफ खाई,बीच मे करंट की आशंका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  सुभाष चन्द्र चौबदार

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ निकटवर्ती ग्रामपंचायत डूमरा में बरसात का पानी इकट्ठा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विजयपाल मलोवा ने बताया कि पटवार घर के सामने से गौरवपथ बना हुआ जिस पर हर वर्ष बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है जिस पर ग्रामपंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में यहां से दो पहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो जाता है,यही नजदीक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भी है जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी दूर दूर से पढ़ने को पैदल आते है,जब इस तालाब को पार करने के लिए जाते है तो गौरव पथ पर बनी 7 इंच की नाली की दीवार पर से गुजरना पड़ता है,जिसमे में एक तरफ नदीक में खेत मे खाई बनी हुई है दूसरी तरफ बरसात का पानी वही नाली की दीवार में विधूत विभाग के पोल की तान का तार गढ़ा हुआ है इसीलिए कभी भी करंट की संभावना बन सकती है,फिर भी ग्रामपंचायत का इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,नन्ही जिंदगियो से कही लोगों की जिंदगी के साथ यह खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में प्रसासन से उमीद है कि इस पर तुरंत प्रभाव से ध्यान दिया जाए

Related Articles