फतेहपुर : राजस्थान सरकार की वृक्षारोपण महिम के अंतर्गत फतेहपुर के समीपवर्ती गांव बलोद भाखरा में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षक निजामुद्दीन खान के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव स्थानांतरित परिसर में पौधारोपण की शुरुआत संस्था प्रधान मोहनलाल व स्टाफ सदस्यों के द्वारा पौधारोपण करके की गई। इससे पूर्व ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक एवं अलायंस क्लब नवलगढ़ मानव के अध्यक्ष वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने विद्यालय को 211 पेड़ पौधे भेंट किये। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बजरंग लाल जेठू ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विद्यार्थियों को हरियालो राजस्थान अभियान की महत्व बताइ वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू ने कहा कि पौधा लगाने से ज्यादा महत्व पहले से लगे पौधों को सुरक्षित बढ़ते रहने देना है। विद्यालय के शिक्षक सत्यपाल एवं शारीरिक शिक्षक अनिल विश्नोई ने आरोपित पौधों के संरक्षण हेतु विद्यालय की ओर से संकल्प लिया। पौधारोपण में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक ताराचंद, लोकेश सिंह, बृजलाल, मनोज, पंकज, वीरेंद्र, जगदीश, मूलचंद, शिक्षिका चेतना सोहनी निर्मला कार्यालय प्रभारी गणेशाराम ने भाग लियाउत्साहित छात्र-छात्राओं को वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने एक-एक पौधा भेंट कर आशीर्वाद दिया संस्था प्रधान ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।