मावंडा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:जनसुनवाई में सरपंच और वीडीओ के नहीं पहुंचने का लगाया आरोप, अधिकारी बोले-11 बजे शुरू हो गई थी जनसुनवाई
मावंडा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:जनसुनवाई में सरपंच और वीडीओ के नहीं पहुंचने का लगाया आरोप, अधिकारी बोले-11 बजे शुरू हो गई थी जनसुनवाई
नीमकाथाना : नीमकाथाना के गांव मावंडा आरएस में पंचायत भवन में जनसुनवाई होनी थी, लेकिन जनसुनवाई में ना तो सरपंच पहुंचे और ना ही ग्राम विकास अधिकारी। अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे पंचायत भवन में जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे तो वहां पर ग्राम पंचायत मावंडा के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद नहीं मिले सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के कमरों पर ताला मिला। जिस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मावंडा आरएसएस की काली पहाड़ी स्कूल से ढाणी पड़ाव वाला की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरफ क्षतिग्रस्त है। जिसकी समस्या लेकर ग्रामीण जनसुनवाई में आए थे।
ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया की जनसुनवाई सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी थी, जनसुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, एलडीसी, एईएन और पटवारी मौजूद थे ओर जनसुनवाई सुचारू रूप से चालू थी। वहीं सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि मावंडा आरएस के पास एक सड़क हादसा हो गया था। हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर गया हुआ था। जनसुनवाई चल रही थी। जनसुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी सहित अधिकारी मौजूद थे।