सीकर में शोरूम पर फायरिंग करने वाला पकड़ा:25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिपराली में दबिश देकर पकड़ा
सीकर में शोरूम पर फायरिंग करने वाला पकड़ा:25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिपराली में दबिश देकर पकड़ा

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिपराली चौराहे के नजदीक टाइल्स शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गांव पिपराली में दबिश देकर पकड़ा है। आरोपी घटना का मास्टरमाइंड है।
टाइल्स शोरूम पर की थी फायरिंग
दरअसल, 19 जून 2024 को रोहित सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि वह आरके टाइल्स शोरूम का मैनेजर है। 19 जून की दोपहर वह शोरूम पर अकेला था। दोपहर करीब 3:25 बजे वह शोरूम पर था। इसी दौरान एक तेज आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर लगे कांच की तरफ देखा तो एक बदमाश उस पर फायरिंग कर रहा था। जबकि दूसरा बदमाश बाइक पर बैठा था। डर के मारे रोहित नीचे छुप गया और शोरूम मालिक को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की गई है। इनके ठिकानों पर पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस को 1 जुलाई को सूचना मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी संदीप जाट (23) निवासी घोडीवारा खुर्द, मुकुंदगढ़ अपने घर आया है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और फिर गिरफ्तार किया।
पिपराली से किया गिरफ्तार
पुलिस को आज सूचना मिली कि वारदात का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश गांव पिपराली में आया हुआ है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश उर्फ राकू (26) निवासी सीकर के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने प्लानिंग बनाकर अपने गैंग के संदीप को हथियार व मोटरसाइकिल देकर टाइल्स शोरूम में फायरिंग करवाई थी।
आरोपी ने बताया कि उसके जानकर विकास निवासी राधाकिशनपुरा ने परिवादी फारुख व उसके परिजनों से रुपए उधार लिए थे। फारुख व उसके परिजनों ने रुपयों की एवज में विकास की जमीन हड़प ली। विकास की दयनीय स्थिति उससे देखी नहीं जा रही थी। इसलिए राकेश ने अपने साथियों के साथ प्लानिंग बना कर फारूक व उसके परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए यह फायरिंग की घटना करवाई थी।
आरोपी की गिरफ्तारी टीम में उद्योग नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल देवीलाल, मनोज और डीएसटी टीम के हरीश, अशोक, रमेश, सुरेंद्र, विकास, विजयपाल, सुभाष, अंकुश शामिल रहे। कॉन्स्टेबल देवीलाल और मनोज की विशेष भूमिका रही।