[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी पर गोसवामणी का आयोजन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी पर गोसवामणी का आयोजन किया गया

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी पर गोसवामणी का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

बेरी : बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी पर गोसवामणी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायों को मीठा दलिया, गुड, हरा चारा और खल-चूरी खिलाया गया। इस मौके पर स्व लालचंद सुण्डा के पुत्र इंद्रपाल सुण्डा, कृष्ण सुण्डा, संदीप सुण्डा, धर्मपत्नी भजनी देवी पुत्रवधू सुनीता देवी, शर्मिला देवी, पूजा देवी सुपौत्र सक्षम, भव्य एवम हार्दिक सुण्डा सहित परिवार के सभी सदस्य एवं काफी संख्या में इस कार्यक्रम में गो भक्त थे सभी ने मिलकर स्वर्गीय लालचंद सुण्डा की पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी एवं श्रद्धांजलि स्वरूप गौशाला में गायों को मीठा दलिया, गुड, हरा चारा और खल-चूरी आदि खिलाया।

इस मौके पर गौशाला कमेटी अध्यक्ष कुंभाराम गुर्जर, गौशाला व्यवस्थापक और कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य किरण मील, पूर्व सरपंच प्रभू सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार जी जागिड़, ओंकार मुण्ड, मनोज भास्कर, अशोक काजला, जगदीश थानेदार, ताराचन्द कुमावत एवम दशरथ आदि ने आए हुए गौ भक्तों का आभार प्रकट किया धन्यवाद दिया।

Related Articles