[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैंक व ई-मित्र संचालक से की थी लूट:5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बैंक व ई-मित्र संचालक से की थी लूट:5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाने

बैंक व ई-मित्र संचालक से की थी लूट:5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाने

सीकर : सीकर जिले की नेछवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी बैंक व ई-मित्र संचालक से लूट करने के मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। बदमाश नेछवा थाना क्षेत्र के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुटोट निवासी प्रकाश पिलानिया ने 10 मई 2024 को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसने गांव घाणा में ई-मित्र खोल रखा है। उसके पास बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का मिनी बैंक भी है। जिसमें दिनभर पैसों का लेनदेन होता है। 10 मई की रात करीब 8 बजे वह अपने ई-मित्र को बंद करके स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक सफेद कलर की स्विफ्ट गाड़ी ने उसे ओवरटेक किया।

जिसके बाद गाड़ी में पीछे बैठे दो जने उसकी तरफ आए और कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद इस गाड़ी से दो आदमी और उतरे और प्रकाश की पीठ पर लगा बैग छीन लिया। बैग में करीब 40 हजार की नगदी सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स भी थे। इसके बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों प्रमोद (20) पुत्र कुरडाराम निवासी रामानंद की ढाणी, धर्मेंद्र (27) पुत्र संतोष कुमार निवासी सेवद छोटी, योगेश कुमार (19) पुत्र प्रकाश निवासी पुरां छोटी को चैनदास की ढाणी इलाके से मुखबिर की सूचना पर पहले ही पकड़ लिया था। तीनों वहां से कहीं फरार होने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पूरी वारदात की प्लानिंग की थी।

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा। इस दौरान पुलिस ने आज आरोपी को थाना क्षेत्र से बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कुमार (24) निवासी सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी रखा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles