[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:ग्रामीणों बोले-10 दिन से घरों के नलों में नहीं आ रहा पानी, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:ग्रामीणों बोले-10 दिन से घरों के नलों में नहीं आ रहा पानी, आंदोलन की दी चेतावनी

पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:ग्रामीणों बोले-10 दिन से घरों के नलों में नहीं आ रहा पानी, आंदोलन की दी चेतावनी

नीमकाथाना : पानी की समस्या को लेकर मोकलवास ग्राम पंचायत के झरिंडा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समस्या से निजात दिलाने को लेकर एडीएम अनिल महला को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि एक करोड़ 66 लाख 22 हजार रुपए जल जीवन योजना के तहत झरिंडा गांव में पेयजल के लिए स्वीकृत हुए थे। गांव में 375 नल कनेक्शन भी किए गए, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी आधे घरों में पानी आ रहा है और अब भी गांव में 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है। विभाग द्वारा तीन ट्यूबवैल करवाई गई थी, जिनमें से एक का तो बिजली कनेक्शन आज तक नहीं हुआ। दो ट्यूबवैलों के बिजली स्टार्टर खराब हैं। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा की अगर पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।

इस दौरान मनीष सिंह, पिंटू सिंह, ज्ञानसिंह, बहादुर सिंह, संदीप, बलवीर, ओमप्रकाश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles