रतनशहर में हुआ रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन
रतनशहर में हुआ रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर में रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। निशुल्क चिकित्सा शिविर का 98 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉक्टर नवीन सिरोहा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ राजेंद्र सिंह गुढ़ा (पूर्व मंत्री) ने पौधरोपण कर किया। शिविर के उपरांत आयोजनकर्ता की ओर से युवाओं को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बंटेश देवी, डॉ. श्रवण कुमार, मोहित सिरोहा, सतवीर, नन्दलाल, मनीष सिरोहा, सुभाष, गजानन्द कम्मा, थानाराम सैनी, कृष्ण, प्रवीण, विकास, राहुल व पंकज सहित युवा मौजूद थे।