बसपा नेता बोले- दलित, आदिवासी-पिछड़ों पर अत्याचार रोकें सरकार:झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बसपा नेता बोले- दलित, आदिवासी-पिछड़ों पर अत्याचार रोकें सरकार:झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : प्रदेश में दलित, आदिवासी व पिछड़ों पर अत्याचार रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को बसपा पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।
बसपा नेता बंशीधर भीमसरिया ने बताया कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी कमजोर वर्गों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। आए दिन कमजोर वर्गों पर अत्याचार हो रहे हैं। अपराधियों में खौफ नहीं है। राजस्थान सरकार घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही है। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।
हाल ही में सलूंबर जिले में दलित शिक्षक की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। भीलवाड़ा में जाति के नाम पर दलित बालिका के साथ अध्यापक ने मारपीट की। जालोर में पिछड़ा वर्ग से बसपा के 2013 में प्रत्याशी रहे विजय देवासी की घर में हत्या कर दी गई। डीग जिले के कुम्हेर में पिछड़े वर्ग के युवा की पुलिस ने गौ-तस्कर के नाम पर गोली मारकर हत्या कर दी।
सवाई माधोपुर जिले में आदिवासी बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। सरकार प्रभावी रूप से कार्रवाई करें, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान दारासिंह झाझड़िया, बाबूलाल सिंघल, गिरधारी लाल, दलीप सिंह, रणजीत सिंह, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार चनाणिया, रामचन्द्र, महेन्द्र सिंह चारावास, पवन कुमार सहित बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।