नानुवाली बावड़ी में एलएनटी पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त:पत्थर रखकर किया पानी रोकने का प्रयास, हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा
नानुवाली बावड़ी में एलएनटी पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त:पत्थर रखकर किया पानी रोकने का प्रयास, हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा

खेतड़ी : खेतड़ी के नानुवाली बावड़ी पंचायत के ढाणी बंधा भीतर के पास कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का एलएनटी पाइपलाइन मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान पाइप लाइन को ठीक करवाने की बजाय पत्थर रखकर पानी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी का प्रेशर अधिक होने से हजारों लीटर पानी ब्यर्थ बह गया।
पानी का बहाव इतना तेज था की पानी करीब दो किलोमीटर बह कर नानुवाली बावड़ी से खरखड़ा जाने वाली रोड के ऊपर आ गया। नानू वाली बावड़ी सरपंच रमेश सैनी ने बताया की ढाणी बंधा भीतर नानूवाली बावड़ी में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का एलएनटी पाइपलाइन जो गोठड़ा की ढाणी में जाने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पाइपलाइन लीकेज होने से जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सैनी ने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप जगह-जगह से लीकेज है, जिससे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। विभाग की लापरवाही से पानी सड़कों पर बह रहा है, वहीं नानूवाली बावड़ी एवं खेतड़ी की जनता एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है। पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के कर्मचारी एवं अधिकारियों की अनदेखी की वजह से कई बार ऐसा पहले भी हो चुका है। पाइपलाइन का सही रखरखाव नहीं होने से पानी व्यर्थ बहता रहता है।हजारो लीटर पानी व्यर्थ बहने से कई गाँवो की सप्लाई बाधित हो रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतड़ी कस्बे में विभाग द्वारा चार से पांच दिन में पानी की सप्लाई करने से लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के इंजीनियर अजय सिंह ने बताया कि परियोजना की लाइन लीकेज होने की सूचना मिली है। यह पाइपलाइन एलएनटी की है। पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है तथा जल्द ही पेयजल लाइन को ठीक कर पानी की सप्लाई सुचारु रूप से की जाएगी।