सीकर में सुबह हेरिटेज वॉक:युवाओं ने पुरानी हवेलियों और किले के बारे में जाना,प्राचीन धरोहरों के संरक्षण का संदेश
सीकर में सुबह हेरिटेज वॉक:युवाओं ने पुरानी हवेलियों और किले के बारे में जाना,प्राचीन धरोहरों के संरक्षण का संदेश

सीकर : पर्यटन विभाग और केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से आज सीकर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसमें सीकर की कृष्णा कॉलेज और कोनार्क कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हुए।
सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और केंद्र सरकार की पर्यटन मंत्रालय की तरफ से सीकर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत कृष्णा कॉलेज से हुई और समापन दीवान जी की नसियां में हुआ।
इस वॉक के जरिए सीकर के कॉलेज स्टूडेंट्स को शहर की हवेलियों,गढ़ सहित अन्य जगहों की जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी प्राचीन धरोहर के बारे में जानें। ताकि वह इसके बारे में समझ सके और इसका संरक्षण करें।