श्री सालगेश्वर महादेव में श्रावण माह में शिव भक्तों ने किया अभिषेक
श्री सालगेश्वर महादेव में श्रावण माह में शिव भक्तों ने किया अभिषेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पिपली चौक स्थित सालगेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण माह के अवसर पर शिव भक्तों ने श्रावण माह के अवसर पर पूजा सोमवार को पूजा अर्चना कर भगवान शिव का अभिषेक किया आचार्य पंडित हरिकिशन शुक्ला के सानिध्य में सभी भक्तों ने भगवान शिव का मंत्र उच्चारण के साथअभिषेक किया बिलपत्र पुष्प व अन्य सामग्री के साथ जलाभिषेक कर महाआरती की इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर भगवान के भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई इस धार्मिक आयोजन में महेंद्र सोनी कपिल चौधरी चिंटू सोनी शिवम् सोनी मुरारी वर्माकिशोर सोनी चौथमल सैनी गणेश सोनी चन्दन हंसासरिया दीपक सोनी राजीव सोनी आदि उपस्थित रहे