स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण होना आवश्यकः सैनी
प्रोफेसर महावीर सिंह यादव पब्लिक वेलफेयर समिति एवं विधि सत्संग के सहयोग से विधि विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, वरिष्ठ विधि अधिकारी महेन्द्र सैनी सहित विधि अधिकारी व विद्यार्थी रहे मौजूद
चूरू : प्रोफेसर महावीर सिंह यादव पब्लिक वेलफेयर समिति एवं विधि सत्संग के सहयोग से सोमवार को जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर के ई ब्लॉक स्थित पार्क में विधि अधिकारियों व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
पौधरापेण के दौरान वरिष्ठ विधि अधिकारी महेन्द्र सैनी ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों के समुचित निर्वहन से ही हम मानव जाति के अस्तित्व की कल्पना कर सकते हैं। मनुष्य ने प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम दोहन किया है और प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग जैसे गंभीर परिणाम हमारे सामने हैं। इन परिणामों को देखते हुए प्राकृतिक संसाधनों व प्रकृति के संरक्षण के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करना होगा।
उन्होंनें कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण होना आवश्यक है। मानव जाति ने भौतिकवादी युग में स्वार्थ के लिए प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम दोहन किया है, जिससे होने वाले प्रदूषण से आज मानव जाति का अस्तित्व भी खतरे से जूझता दिखाई दे रहा है। हमें संकल्पित होकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा।
इस अवसर पर प्रोफेसर महावीर सिंह यादव पब्लिक वेलफेयर समिति अध्यक्ष संतोष चांगल ने कहा कि प्रकृति से ही जीवन है। इसी परिकल्पना और अवश्यसंभावी परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता का विषय है। विशेषकर उष्ण जलवायु वाले प्रदेश में वनों का विस्तार एवं संरक्षण महत्ती आवश्यकता है। जल, जंगल और जमीन को बचाना हमारा दायित्व है। यदि हम पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक अभियान के रूप में काम करें तो सभी के सम्मिलित प्रयासों से आने वाली पीढ़ी को हम सुंदर और सुरक्षित वातावरण दे पाएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ विधि अधिकारी महेन्द्र सैनी, संतोष चांगल, सुनील जांगिड़, जयदेव सिंह महला,उमेशचंद्र चौहान, रामप्रसाद सैनी, संदीप, कविता, कुसुम, निशांत, अमन सहित अन्य ने शहतूत, अनार, बील, अशोक, नीम, बकायन, अमरूद, जामुन आदि फलदार व छायादार पौधे लगाए।