राजकीय अनार देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला में दो चिकित्सक नियुक्त
राजकीय अनार देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला में दो चिकित्सक नियुक्त
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर निशा मीना ने एक आदेश जारी कर राजकीय अनार देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए दो चिकित्सकों की नियुक्ति की है। जिसमें डॉक्टर चंद्रशेखर चौधरी एमओ पेडियाट्रिक तथा डॉक्टर सुरेश चंद्र जाट एमओ फैमिली मेडिसिन को नियुक्त किया है। चिकित्सालय में दो चिकित्सकों के नियुक्त होने से अब ग्रामीणों को चिकित्सा की अच्छी सुविधा मिल सकेंगी तथा हरियाणा नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर व पूर्व विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह का आभार जताया है।