कर्नाटक के मंत्री जमीर की चादर पेश
कर्नाटक के मंत्री जमीर की चादर पेश

अजमेर : हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रविवार को कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान की ओर से चादर पेश की गई। चादर लेकर बेंगलुरू से आए डेलिगेशन ने खान के लिए विशेष दुआ भी की। रविवार को यह डेलिगेशन दरगाह पहुंचा। यहां डेलिगेशन के लीडर फैयाज अहमद की सदारत में चादर पेश की गई। फैयाज अहमद के मुताबिक बी जेड जमीर अहमद खान चामराजपेट से 5 बार विधायक हैं। ऐसे में अब अजमेर दरगाह में उनके लिए डिप्टी सीएम बनने की विशेष दुआएं की गई हैं। खादिम सैयद असगर अली हाशमी और सैयद बाकर बाबा हाशमी ने जियारत कराई और बीजेड जमीर अहमद के लिए विशेष दुआ की। अहमद की ओर से खास ओ आम जायरीन के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।