चुरू : साहवा थाना के गांव बाय में श्यामलाल मेघवाल के मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को इंस्टा आईडी का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का दोस्त बन इंस्टा आईडी पर संपर्क किया और मदद करने की पेशकश की। इसके बाद दोनों को हनुमानगढ़ के संगरिया से गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई की टीम ने काफी मेहनत की है।
तारानगर डीएसपी मिनाक्षी ने बताया- बाय निवासी श्यामलाल मेघवाल (55) पर 22 जुलाई की सुबह हमला किया गया था। उसकी इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें गांव से गायब होने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी बाय निवासी सुरेन्द्र नायक उर्फ फौजी (30) और सुरेन्द्र उर्फ सोनू मेघवाल (22) पर नजर रखी। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ फौजी शातिर है। वह अपने पास मोबाइल नहीं रखता है और एक जगह पर नहीं रहता है।
दूसरा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू मेघवाल भी बदमाश प्रवृति का है। उसने घटना से पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था। दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर पैदल ही गांव से बाहर जाकर फरार हो गए। वहीं, घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस टीम ने उसी दिशा में दस से 15 किलोमीटर पैदल चलकर फरार हुए आरोपियों के जाने का रास्ता पता किया।
वाईफाई से इंस्टाग्राम आईडी को किया चालू
डीएसपी मिनाक्षी ने बताया- दोनों शातिर मौके से फरार हो गए। इसमें सुरेन्द्र उर्फ सोनू ने दिल्ली रेलवे स्टेशन के वाईफाई से अपनी इंस्टाग्राम आईडी को चालू किया। वहीं, पुलिस भी इनकी चाल को समझ गई। पुलिस ने आरोपी के दोस्त के रूप में मदद करने की पेशकश की। जिस पर शातिर दोनों बदमाशों ने दिल्ली के एक ई मित्र पर रुपए का ट्रांजेक्शन करवा लिया। पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया। मगर इससे पहले ही दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम में संपर्क करने की कोशिश की गई। दोनों शातिर बदमाशों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर अंजान लोगों के फोन से वाईफाई कनेक्ट कर खर्चे पानी के लिए दोस्तों से संपर्क किया जा रहा था।
स्कैनर भेजकर रुपए मंगवाने के लिए कहा
डीएसपी ने बताया- पुलिस टीम ने आरोपियों का दोस्त बनकर इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क किया। पुलिस ने उनकी मदद करने की फिर से पेशकश की। जिस पर आरोपियों ने किसी दुकान का स्कैनर भेजकर रुपए भेजने की बात कही। पुलिस ने दुकान के स्कैनर का तकनीकी विश्लेषण कर दुकान की लोकेशन पता की। जिस पर दुकान की लोकेशन हनुमानगढ के संगरिया क्षेत्र की आई। जिस पर साहवा पुलिस की टीम ने संगरिया थाने में संपर्क कर कर दोनों आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
श्यामलाल की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल सोमवीर सिंह, एचसी राजू सिंह, कॉन्स्टेबल उमेश, रणवीर, कुलदीप, कुलदीप कुमार, मुकेश, गंगाधर, पवन कुमार, हंसराज, राजेन्द्र कुमार, संगरिया थाना के कॉन्स्टेबल सुखदेव, राजेन्द्र, नरेन्द्र कुमार व साइबर सेल के मनोज कुमार आदि शामिल थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, उमेश कुमार व गंगाधर का विशेष सहयोग रहा।