जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे में स्थित एस. एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज में ए पी जे अब्दूल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, मुरली चौबदार, जगदीश जांगिड़, मुख्य प्रशाससनिक अधिकारी देवकी नंदन शर्मा, बी.एड. कॉलेज उपप्रचार्य डॉ. संतोष पिलानियां, एस. एन. स्कूल प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा, सहायक आचार्य जगदीश प्रसाद सैनी, सुन्दर मल सैनी, पूजा सैनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप सैनी व सतीश सैनी आदि ने कॉलेज परिसर में लगी कलाम की प्रतिमा के समझ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि अब्दुल कलाम न केवल एक मिसाइल मैन थे अपितु एक उच्च कोटि के वैज्ञानिक, अन्वेषणकर्ता एवं संगठन कर्ता भी थे। डॉ. संतोष पिलानियां ने बताया कि कलाम का जीवन दर्शन हमें संघर्षो से लड़कर उपर उठना सिखाता है इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।