ढिगाल : ढिगाल में बेटी के जन्मदिवस पर पौधारोपण ओर पौधें वितरण कार्यक्रम। एक पेड़ बेटी के नाम अभियान कि शुरूआत। ढिगाल मेँ बेटी के जन्मदिवस पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। नर्सिंग ऑफिसर राजेश मीणा ढिगाल ने बताया कि बड़े भाई प्रकाश मीणा ने अपनी बेटियों के जन्मदिवस के उपलक्ष में “एक पेड़ बेटी के नाम ” अभियान कि शुरूवात कि हैं।
प्रकाश मीणा ने बताया कि बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों के जन्मदिवस पर गोगामेङी मंदिर परिसर में ग्रामीणों ओर सावन माह में आने वाले कावङीयो के लिए विशाल भंडारे कि व्यवस्था के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण किया जाकर 101 पौधें वितरित किये जाकर बेटी पढाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा।
इस मौके मौके पर जगदीश प्रसाद मीणा, प्रहलाद सिंह, निवास, मनोज, सुनील, अरविंद, आशिष, आकाश, उत्कर्ष मीणा, बनवारी, धर्मवीर, सूरज, सोनू, अनिल, प्रभुदयाल, मुकेश, बंटी मीणा, विकास, सोनू, सचिन, देवकरण सिंह, रामजीलाल, पंकज, सचिन, देवीलाल कस्वा, दयानंद डुडी, बलवंत मीना, गिरधारी लाल मीणा और समस्त ग्रामवासियो ने सहयोग किया।