CCTV पर कपड़ा बांधकर शराब की दुकान में चोरी:ताला तोड़कर ले गए लाखों की शराब, गल्ले में रखी नकदी भी उड़ाई
CCTV पर कपड़ा बांधकर शराब की दुकान में चोरी:ताला तोड़कर ले गए लाखों की शराब, गल्ले में रखी नकदी भी उड़ाई

सूरजगढ़ : शराब की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की शराब चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर शराब की दुकान से 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 7 पेटी बीयर व 5 पेटी देशी शराब सहित नकदी ले गए।
चोरी से पहले आरोपियों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा बांध दिया। इसके बाद वायर काट दिया ताकि फुटेज में कैद ना हों। घटना झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के सुजडैला गांव में स्थित शराब ठेके की है।
इस संबंध में छापड़ा निवासी ठेका संचालक कुलदीप पुत्र भागीरथ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि सुजडौला गांव में उसके नाम से ठेका संचालित है। जिस पर 26 जुलाई की रात को लगभग 12ः30 बजे अज्ञात लोगों ने ताले तोड़कर दुकान में रखी 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 7 पेटी बीयर व 5 पेटी देशी सहित गल्ले में रखे 2 हजार 500 निकालकर ले गए। जब सुबह दुकान खोली तो घटना का पता चला। सीसीटीवी चेक किए तो वहां कपड़ा ढका हुआ था। वायर भी कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी हुई शराब की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक थी।