[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

खेतड़ी : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान शहीदों को नमन कर श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत थे। अध्यक्षता चैयरपर्सन विजया शेखावत ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अजयसिंह शेखावत सेवानिवृत वायु सैनिक अधिकारी ने कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तार पुर्वक बताया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम सब अपने घरों में चैन की निंद सो रहे है। उन्होंने कहा कि शहीदों को नमन कर ही शुभ कार्य करे। इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत, कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, सुनिता शर्मा, दौलतसिंह, बीना, प्रमोद कुमार, एकता, प्रियंका यादव, शर्मिला, महेंद्र, सत्यवीर, बंशीलाल, पिंकी, रमेश चंद, कैलाश, भवानी सिंह, अवधेश, इस्माईल सहित स्कूल स्टॉफ एवं बच्चों ने शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन कर भारता माता के जयकारे लगाएं।

Related Articles