[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ : नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनेगा मिनी सचिवालय:11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति, डीपीआर व दस्तावेज बनाकर जल्द भेजेंगे जयपुर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

नवलगढ : नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनेगा मिनी सचिवालय:11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति, डीपीआर व दस्तावेज बनाकर जल्द भेजेंगे जयपुर

नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनेगा मिनी सचिवालय:11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति, डीपीआर व दस्तावेज बनाकर जल्द भेजेंगे जयपुर

नवलगढ : नवलगढ़ पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग के दौरान प्रधान दिनेश सुंडा ने नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनने वाले मिनी सचिवालय के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उनसे विभागवार सुझाव मांगे गए।

इस दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सुझाव दिए। वहीं मीटिंग के दौरान प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। इसी कड़ी में सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ में मिनी सचिवालय स्वीकृत करवाया है। जिसकी 11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। जिसकी डीपीआर व अन्य दस्तावेज बनाकर जल्द ही जयपुर भेजे जाएंगे।

पूरे राजस्थान में तहसील स्तर पर केवल तीन जगहों पर ही मिनी सचिवालय स्वीकृत हुए। जिनमें नवलगढ, लक्ष्मणगढ व केकड़ी तहसील में मिनी सचिवालय स्वीकृत हुए हैं। इस दौरान सीबीईओ अशोक शर्मा, बीडीओ राकेश शर्मा, पीडब्लूडी एक्सईन बहादुरसिंह, एईएन जनरैल सिंह सैनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सीडीपीईओ अनूजा चैधरी, सांवरमल मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी श्योपालसिंह, शर्मिला सैनी, दीक्षांत आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *