जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर शहीद स्मारक कोटा पर कोहिनूर वेलफेयर सोसाइटी कोटा के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस मनाया एवं कारगिल युद्ध के समय शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों के शौर्य व पराक्रम को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी शहादत को नमन किया।
सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहाब एवं कार्यक्रम संयोजक ग़ुलाम मुस्तफा ने कहा कि जब भी हम भारतीय सेना के इस पराक्रम को याद करते है तो बहुत गौरवान्वित महसूस होता है और देश सेवा करने और अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने का जज्बा पैदा होता है। अंत मे सभी ने अलग अलग क्षेत्रों में पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहाब, राजकीय महाविद्यालय कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव गुलाम मुस्तफा, एडवोकेट अनीता, हेमंत सिंह सोलंकी, हरिराज सिंह, योगेंद्र यादव, एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।