कारगिल विजय दिवस पर राउमावि अलखपुरा गोदारान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कारगिल विजय दिवस पर राउमावि अलखपुरा गोदारान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित
लक्ष्मणगढ़-सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलखपुरा गोदारान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रख कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश पूनिया ने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पूनिया ने कारगिल युद्ध के महत्व और देश के वीर जवानों की शहादत पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे वीर सैनिकों की वीरता और साहस का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य छोटूराम कस्वा ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए छात्रों को देशभक्ति और अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी ने कारगिल युद्ध के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस और समर्पण को सलाम किया।